Video: कोरोना पर CM शिवराज का `Siren`- `प्रदेशवासी लें मास्क और डिस्टेंसिंग का संकल्प`
Mar 23, 2021, 13:00 PM IST
मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस के मरीजों में लगातार वृद्धि हो रही है. 15 दिनों के अंदर ही कोरोना मरीजों की संख्या 400 प्रतिदिन से बढ़कर 1300 से ज्यादा होने लगी है. इसी को देखते हुए प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान ने आज 11 बजे 'सायरन बजाकर' मास्क लगाने और डिस्टेंसिंग का पालन करने का संकल्प लिया. उन्होंने प्रदेश वासियों से भी अपील की कि कोरोना का प्रकोप अब भी बरकरार है, सभी संकल्प लें और जागरूकता से गाइडलाइन का पालन करें.