CM शिवराज ने की `चाय पर चर्चा`, अपने हाथ से लोगों को खिलाएं बिस्किट VIDEO
Jul 03, 2022, 10:22 AM IST
प्रदेश के साथ-साथ राजधानी भोपाल में भी नगरीय निकाय चुनाव के लिए चुनाव प्रचार चरम पर है. भोपाल में तीन दिन बाद मतदान होगा और कल शाम को प्रचार थम जाएगा. अंतिम क्षणों में विभिन्न दलों और उनके प्रत्याशियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी रविवार सुबह पार्टी की ओर से महापौर व पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में लोगों से 'चाय पर चर्चा' की. देखिए Video