पत्नी और दोनों बेटों के साथ शॉपिंग करने निकले CM शिवराज, खरीदारी के बाद खाया पान, देखिए VIDEO
Oct 23, 2022, 06:44 AM IST
दीपावली पर्व की शुरुआत आज यानी धनतेरस से शुरू हो गई है. इस बीच शनिवार को एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान सपिरवार खरीदारी करने निकले. सीएम शिवराज ने भोपाल के न्यू मार्केट पहुंचकर शॉपिंग की. इसके बाद उन्होंने चांदी का एक सिक्का खरीदा औऱ बर्तन लेने निकले. वहीं शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय ने क्या कहा आईये सुनते है. VIDEO