सीएम शिवराज ने ली पन्ना प्रशासन की Morning Class, देखिए video
Aug 27, 2022, 09:33 AM IST
सीएम शिवराज आज सुबह से ही एक्शन में आ गए. कई दिनों से ही वो एक्शन में नजर आ रहे है. बाढ़ के हालात को लेकर भी सीएम काफी सक्रिय दिखे थे. अब पन्ना कलेक्टर के प्रति उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन में प्रगति कम है. आज पन्ना जिले में 11 हजार लोगों को रोजगार देने का टारगेट है. इस पर भी रोजगार मेले को लेकर कलेक्टर ने सही जवाब नहीं दिया. सीएम हेल्पलाइन में भी पन्ना की अच्छी स्थिति नहीं है. देखिए Video