पोस्टर विवाद पर CM Shivraj का ताना- `कांग्रेस में चल रहा कमलनाथ से पीछा छुड़ाओ अभियान`
Feb 07, 2023, 15:34 PM IST
MP Election: कांग्रेस में नाथ के भावी सीएम को लेकर मची कलह को लेकर सीएम शिवराज का तंज. CM ने कहा कि कांग्रेस में कमलनाथ से पीछा छुड़ाओ अभियान चल रहा है. सीएम शिवराज बोले कांग्रेस ने अभियान चलाया था हाथ से हाथ जोड़ो अभियान, अब चल रहा है कमलनाथ से पीछा छोड़ो अभियान. नाथ के भावी सीएम को लेकर पहले अरुण यादव के बाद अब अजय सिंह के बयान से कलह सामने आई है