MP बोर्ड के छात्रों से सीएम शिवराज करेंगे संवाद, बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम को लेकर सीएम शिवराज ने दिए निर्देश
May 05, 2023, 11:11 AM IST
मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे जल्द जारी होंगे. बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है. मिड मई में 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित किए जाएंगे.बता दें कि नतीजों घोषित होने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छात्रों से संपर्क और संवाद बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं. इस मामले पर मुख्यमंत्री शिवराज ने मंत्रालय में बैठक की. उन्होंने शिक्षकों से अभी से छात्रों से संवाद बनाने को कहा है. उन्होंने कहा कि बच्चे अवसाद के शिकार न हों, कोई गलत कदम न उठाएं, इसलिए शिक्षक छात्रों के संपर्क में रहें. इससे ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.