नक्सली मुठभेड़ के बीच CM विष्णुदेव साय का बयान, आमित शाह के वादे पर दी प्रतिक्रिया
May 23, 2024, 14:44 PM IST
CM Vishudeo Sai On Naxalwad: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने झारखंड के लिए हुए रवाना होने से पहले मीडिया को कई मुद्दों पर बयान दिया. उन्होंने अमित शाह के 3 साल में नक्सलवाद खत्म करने और नई पुरर्वास नीति पर दिए बयान पर कहा पूरा देश देख रहा है.. हम लोग जब से सरकार में आए हैं.. तब से नक्सलवाद के साथ मजबूती के साथ लड़ाई लड़ रहे और लगातार इन कामों में नक्सली मारे जा रहे हैं.. आत्मसमर्पण कर रहे हैं.. गिरफ्तारी भी हो रही है.. हम पुनर्वास नीति को और अच्छा बनाना चाहते हैं, ताकि नक्सली विकास के मुख्य धारा से जुड़े और आत्मसमर्पण करें..