अयोध्या में CM साय बोले, `श्रीराम के मामा गांव से आए हैं, चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम`
Chhattisgarh cabinet in Ayodhya: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने मंत्रिमंडल के साथ भगवान श्री रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचे. उन्होंने रामलला, हनुमानगढ़ी और सरयू घाट पर पूजा-अर्चना की और शिवरीनारायण से लाए गए बेर और विष्णुभोग चावल का भोग लगाया.सीएम साय ने कहा कि हम लोग प्रभु श्रीराम के मामा गांव से आए हैं और बहुत ही आनंदित हैं. अयोध्या आना हम सभी का सौभाग्य है, हम सब प्रभु श्रीराम के चरणों को कोटि-कोटि प्रणाम करते हैं.