किलिमंजारो की चोटी छूने का सपना होगा साकार! ऑटो ड्राइवर की बेटी फहराएगी तिरंगा, CM साय ने किया मदद का वादा
CM Sai Video: छत्तीसगढ़ के सीएम मोहन यादव ने आज पर्वतारोही निशा यादव से फोन पर बात की. इस दौरान उन्होंने हर संभव मदद का वादा किया है. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि बिलासपुर के ऑटो चालक पिता की पर्वतारोही बेटी निशा यादव अफ्रीका महाद्वीप के किलिमंजारो पर्वत में तिरंगा फहराना चाहती है, उनके सपने को पूरा करने में आर्थिक परेशानी आड़े आ रही थी. ऐसे में सीएम ने बात करके कहा है कि हमारी सरकार के सहयोग से अफ्रीका महाद्वीप भेजने में मदद की जाएगी.