छत्तीसगढ़ में एक और नई शुरुआत, CM साय बोले-उद्योगों को होगा लाभ
CM Vishnudeo Sai: छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय ने एक और नई शुरुआत कर दी है. राज्य में वाणिज्य एवं उद्योग विभाग की सिंगल विंडो पोर्टल प्रणाली की शुरुआत हो गई है. जिस पर सीएम ने कहा 'राज्य में पहले से ही सिंगल विंडो पोर्टल प्रणाली थी लेकिन इसे और अपडेट करके आज लॉन्च किया गया है, जो लोग यहां उद्योग लगाना चाहते हैं, उनकी सभी समस्याओं का समाधान यहीं होगा. इससे निश्चित रूप से उनकी रुचि बढ़ेगी. छत्तीसगढ़ में उद्योगों के लिए अपार संभावनाएं हैं. सिंगल विंडो पोर्टल के शुरू होने से उद्योगों को लाभ होगा.'