Kawardha Road Accident: 19 लोगों के दशगात्र कार्यक्रम में पहुंचे CM साय, मृतक के परिवार से की बातचीत, देखें वीडियो
Chhattisgarh news: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के ग्राम सेमरहा पहुंचे. जहां उन्होंने मृतकों के दशगात्र और श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लिया. सीएम साय ने हादसे में अपनी मां को खोने वाले बच्चों से भी बात की. शोकाकुल परिवार के बीच बैठकर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और विधायक भावना बोहरा ने भोजन भी किया. दरअसल, 20 मई को सेमरहा गांव में पिकअप वाहन पलटने से 19 लोगों की मौत हो गई थी. क्षेत्र की विधायक भावना बोहरा ने इस हादसे में अपनी मां को खोने वाले सभी मृतकों के 24 बच्चों के पालन-पोषण और शादी की जिम्मेदारी लेने और उन्हें नौकरी देकर मानवता की मिसाल पेश की है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने भाषण में इसका जिक्र भी किया.