Video: CM साय बोले-लोकसभा स्पीकर को लेकर विपक्ष तोड़ रहा परंपरा, यह अच्छा नहीं है
Lok Sabha Speaker Election: लोकसभा में आज स्पीकर के पद पर चुनाव होने वाला है. एनडीए की तरफ से ओम बिरला और इंडिया गठबंधन की तरफ से के सुरेश को प्रत्याशी बनाया है. वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा 'आजादी के बाद से अभी तक तो लोकसभा अध्यक्ष का कभी निर्वाचन नहीं हुआ था, हमेशा निर्विरोध चुने जाते रहे लेकिन इस बार चुनाव हो रहा है. विपक्ष द्वारा परंपरा को तोड़ने का काम हो रहा है जोकि अच्छा नहीं है. वहीं पीएम से मुलाकात पर उन्होंने कहा कल मैंने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी, हमारी सरकार छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी को पूरा करने का सरकार प्रयास कर रही है, उससे उनको अवगत कराया है. नक्सलवाद के साथ हम जो लड़ाई लड़ रहे हैं, उसको लेकर भी उनको अवगत कराया है.'