CG News: बगिया में भी मना CM साय की पत्नी का जन्मदिन, खास तरीके से कटा केक
CM Vishnudeo Sai Wife Birthday: सीएम विष्णुदेव साय की पत्नी ने रायपुर के बगियावासियों के साथ मनाया अपना जन्मदिन. आपको बता दें कि सीएम साय की पत्नी कौशल्या साय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रतीकात्मक रूप से केक काटा. दरअसल, बगिया में सीएम विष्णुदेव साय की मां ने काटा केक. बगिया में कौशल्या साईं का जन्मदिन मनाने जुटे आम लोग. बगिया स्थित सीएम हाउस में सैकड़ों स्कूली बच्चों को स्कूल बैग बांटे गए .