Video: CM साय बोले-संदेशखाली में हुई घटना के दोषियों को मिले कड़ी सजा
CM Vishnudev Sai: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हुई घटना पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा 'पश्चिम बंगाल में जो घटना हुई है, उसकी जितनी निंदा की जाए कम है. हमने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाते वहां की मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है कि मामले की जांच हो, न्याय मिले और दोषियों को कड़ी सजा होनी चाहिए.' बता दें कि संदेशखाली की घटना का मुख्य आरोपी शेख शाहजहा गिरफ्तार कर लिया है. जब यह मामला सामने आया था तब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को पत्र लिखा था.