CM Yogi in Ujjain: उज्जैन की भर्तृहरि गुफा में गए सीएम योगी! जानिए क्या है गुरु गोरखनाथ से खास कनेक्शन
CM Yogi in Ujjain: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आज बाबा महाकाल के दर्शन के बाद उज्जैन की प्रसिद्ध भर्तृहरि गुफा के दर्शन किये.. खास बात ये है कि सीएम योगी का भर्तृहरि गुफा से बड़ा कनेक्शन है. गोरक्षपीठ के संस्थापक गुरु गोरखनाथ जब उज्जैन आए तो उन्होंने भर्तृहरि की गुफा में काफी समय तक तपस्या की. इस काल में उज्जैन के राजा भर्तृहरि ने उनकी खूब सेवा की थी. इसलिए नाथ संप्रदाय के अनुयायियों की इस गुफा के प्रति गहरी आस्था है... मुख्यमंत्री के अलावा योगी आदित्यनाथ अखिल भारतीय भेष बारह पंथ नाथ संप्रदाय के अध्यक्ष भी हैं... ऐसे में बाबा महाकाल के दर्शन के बाद वह दर्शन के लिए भर्तृहरि गुफा पहुंचे, जहां गुरु गोरखनाथ, राजा भर्तृहरि और उज्जैन के गोपीचंद महाराज की तपस्थली बनी हुई है...सीएम योगी ने यहां विशेष पूजा-अर्चना की.