डॉक्टर की अभद्रता पर लीपापोती, वायरल वीडियो पर क्या बोले- CMHO
Chhatarpur News: छतरपुर जिला अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही पर अधिकारी लापरवाही कर रहे हैं. मामला, कुछ दिन पहले का है जिसपर अप CMHO का बयान सामने आया है. वो मामले लीपापोती करते नजर आ रहे हैं. मामला कुछ दिन पहले का था जब एक डॉक्टर, होमगार्ड व घायल सख्स से अभद्रता करते नजर आ रहा था. वो उनको धमकी दे रहा था और अंत में घायल के कागज भी फेंका था. ये पूरा वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.