CNG PNG Price: 8 रुपये सस्ती हो गई गैस, नए फॉर्मूले से घट गए दाम
Apr 08, 2023, 09:16 AM IST
CNG PNG Price: केंद्र सरकार ने अप्रैल महीने के लिए नए फॉर्मूले से जो कीमत तय की है. उससे कीमत करीब एक तिहाई घट गई है. इससे पंप पर करीब 6 रुपये तक CNG सस्ती हो गई है. अडानी टोटल गैस लिमिटेड ने सबसे पहले गैसों के दाम घटाते हुए नए रेट 8 अप्रैल से लागू भी कर दिए हैं. अडानी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) ने सीएनजी की कीमत को 8.13 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी की कीमत को 5.06 रुपये प्रति घन सेंटीमीटर तक घटा दिया है.