अंडे पर बैठी थी मुर्गी, काले कोबरा ने आकर डसा, फिर खा गया तीन अंडे, देखिए VIDEO
Aug 30, 2022, 11:22 AM IST
शिवपुरी जिले की नरवर नगर में बीती रात एक कोबरा सांप देसी मुर्गा पालक के बाड़े में घुस गया. जहां उसने तीन मुर्गियों को अपना निशाना बनाते हुए मौत के घाट उतार दिया. वहीं दो देसी मुर्गी के अंडों को निगल लिया. सुबह सूचना के बाद कोबरा सांप का रेस्क्यू करने पहुंचे. स्नेक सेवर सलमान पठान द्वारा पहले कोबरा सांप सुरक्षित रेस्क्यू किया गया. जिसके बाद उसके पेट से निगले हुए मुर्गी के अंडो को बाहर निकलवाया. जिसे देखने काफी भीड़ एकत्रित हुए , जिसके बाद कोबरा सांप को सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया गया. देखिए VIdeo