Snake Video: सांपों ने मचाई खलबली! घर अचानक निकला पूरा जखीरा; देखें फिर क्या हुआ
May 27, 2023, 12:08 PM IST
Snake Video: आज से करीब एक साल पहले मध्य प्रदेश के विदिशा के गुलाबगंज क्षेत्र में एक ग्रामीण के घर में एक साथ सांप के 45 बच्चे (snake 45 babies) मिले थे. बताया जा रहा था कि ये उस दौरान की पहली घटना थी. हालांकि सभी सांप के बच्चों रेस्क्यू करके जंगल में छोड़ दिया गया था. अब वीडियो कुछ लोग एक साल बाद सोशल मीडिया में शेयर कर रहे हैं.