चलती ट्रेन में यात्री को दिखा सांप, जब अगले स्टेशन पर पहुंची ट्रेन तो देखिए क्या हुआ VIDEO
एमपी के इटारसी पहुंची छतीसगढ एक्सप्रेस के B2 कोच मे यात्रियों को एक सांप दिखाई दिया. इसके बाद कोच में यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. एक यात्री ने ट्रेन में सांप होने की सूचना टीटी को दी. सांप दिखाई देने से पूरे कोच में सवार यात्रियों मे दहशत का माहौल दिखाई दिया. नर्मदापुरम के इटारसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 ट्रेन पहुंचने के बाद डिप्टी एसएस अनिल राय सर्पमित्र रोहित यादव के साथ मौके पर पहुंचे. हालांकि 20 मिनट तक सांप को खोजा लेकिन वो दिखा नहीं. इसके बाद ट्रेन को रवाना किया.