कमरे में नीचे बैठा रहा कोबरा सांप, रैक पर चढ़कर बैठा रहा परिवार, देखिए फिर क्या हुआ Video
Mar 20, 2023, 23:53 PM IST
रविवार को कोरबा के दादरखुर्द के एक घर में हुआ. जहां अचानक कोबरा (Cobra snake) घर में घुस आया. जिसके घर वालों को ही बंधक बना लिया. सांप (Saap) घर की चौखट के पास फन फैलाए खड़ा था. जिसे देखते ही परिवार के लोग सहम गए और जान बचाने के लिए घर में सामान रखने के लिए बनाए रैक (सीमेंट की अलमारी) पर चढ़ गए. इसी रैक पर डरे-सहमे परिवार घंटों बैठा रहा. जब पड़ोसियों की मदद से स्नेक रेस्क्यू टीम को घटना की सूचना मिली तो मौका स्थल पर पहुंचकर कोबरा को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया. कोबरा के रेस्क्यू के बाद परिवार वालों ने राहत की सांस ली. VIDEO