पतले से तार पर फन फैलाए बैठा था सांप, देखिए फिर क्या हुआ, VIDEO
Apr 08, 2023, 22:24 PM IST
सांप (Snake) को नजदीक से देखकर ही लोगों की धड़कने तेज हो जाती हैं. और वो सांप फन फैलाकर अगर आपके सामने आ जाए तो इंसान भी एक पल को डर जाता है. अब एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक सांप पहले से तार पर बैठकर फन फैलाया हुआ है. देखने में तो सांप बहुत ही खूबसूरत लग रहा है. लेकिन इस का दंश इंसान की जान भी ले सकता है. देखिए Video