बीच सड़क पर खड़ा हुआ कोबरा सांप, देखिए फिर क्या हुआ Video
सोशल मीडिया की दुनिया में सांपों (Snake VIdeo) के अलग-अलग वीडियो शेयर किए जाते है. हालांकि अब जो वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं, वो बिल्कुल अलग है.. इसमें आप देख सकते हैं कि बीच सड़क एक सांप खड़ा (cobra snake stood) होकर रोड क्रॉस करने को देखता है. हालांकि तेज रफ्तार गाड़ियां गुजर रही होती है, लेकिन फिर भी वो रोड पर निकल जाता है. देखिए फिर क्या होता है. Video