कोबरा सांप ने चोरी की चप्पल, फिर जमीन पर खड़ा होकर भागा, नहीं देखा होगा ऐसा VIDEO
Nov 24, 2022, 03:00 AM IST
सांप का नाम सुनते ही लोगों में दहशत फैल जाती है. क्योंकि सांप (KING COBRA) का दूसरा नाम ही मौत है, उसके काटने से इंसान की पलभर में मौत हो सकती है. सांपों को देखने के बाद बड़े से बड़े हिम्मत वालों की हालत खराब हो जाती है. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक बड़ा सा कोबरा सांप चप्पल चोरी करके भाग जाता है. सांप जमीन से खड़ा होकर जिस तरह भागता है, वो देखने लायक होता है. देखिए VIDEO