Cock Dog Fight: मुर्गे और कुत्ते के बीच जबरदस्त फाइट, देखिए कौन जीता
Cock Dog Fight Viral Video : कांकेर में कुत्ते और मुर्गे की लड़ाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस लड़ाई में कुत्ता मुर्गे से हार जाता है और भाग जाता है. इस वायरल वीडियो में एक मुर्गा और कुत्ता एक दूसरे पर लगातार झपट्टा मारते हुए लड़ते दिखाई दे रहे हैं. पहले तो लगता है कि मुर्गा कुत्ते से हार जाएगा. लेकिन जब मुर्गा उछल-उछल कर डॉग पर हमला करने लगता है तो कुत्ता वहां से हार मानकर भाग जाता है.. कुत्ता और मुर्गे की लड़ाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आप भी देखिए...