MP में शीतलहर! सूरज की लुकाछुपी, ठिठुरन से फजीहत; वीडियो में देखें प्रदेश का हाल
Dec 27, 2022, 12:05 PM IST
Cold Wave In MP: मध्य प्रदेश में ठंड ने मुसीबत बढ़ा दी है. अब ज्यादातर जिलों में सुबह-सुबह कोहरा दिखाई देने लगा है. राजधानी भोपाल हो या बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन हर जगह सूरज की लुकाछुपी से ठिठुरन से फजीहत बढ़ा दी है. लोग घरों के अंदर दुबक गए हैं, जो बाहर निकल रहे हैं वो अलाव के सहारों पर हैं. कोहरे कारण वाहनों की रफ्तार थम सी गई है. वीडियो में देखे पूरे प्रदेश का हाल...