जनसुनवाई के कवरेज को लेकर भड़के सिंगरौली कलेक्टर, बंद कराया ` Zee Media` का कैमरा
Aug 30, 2022, 16:58 PM IST
सिंगरौली: अपनी नाकामी और अव्यवस्था को छिपाने के लिए जिले के कलेक्टर किस स्तर तक जा सकते हैं, इसका ताजा उदाहरण सिंगरौली जिले में देखने को मिला. वहां जनसुनवाई के दौरान ज़ी मीडिया के कैमरे को देखकर जिले के कलेक्टर राजीव रंजन मीना भड़क गए और कैमरा बंद करने को कहा .