किसान आंदोलन के कई रंग: कहीं AC ट्रॉली तो कहीं ट्रैक्टर में लगा DJ
Dec 07, 2020, 14:30 PM IST
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन पिछले 10 दिनों से जारी है. इस दौरान किसान आंदोलन के कई रंग देखने को मिल रहे हैं. कहीं AC ट्रॉली दिख रही है तो कहीं ट्रैक्टर में DJ लगा हुआ है. आप भी देखिए किसान आंदोलन के अलग-अलग रंग...