आधीरात को भोपाल में कॉम्बिंग गश्त; सड़कों पर क्यों उतरे 1000 जवानों के साथ अधिकारी?
Dec 11, 2022, 10:36 AM IST
Combing Patrol at Midnight in Bhopal: मध्य प्रदेश के राजधानी भोपाल में पुलिस अपराधियों का शिकंजा कसने के लिए अलर्ट है. इसे के लिए शनिवार देर रात पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त की. इसमें DCP, ACP, थाना प्रभारियों के साथ 1000 पुलिसकर्मी शामिल हुए. इसमें अधिकारियों में जवानों को बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने के बारे में बताया और उन्हें कैसे अलर्ट रहना चाहिए इस बारे में भी बताया गया. बता दें भोपाल में कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद ये तीसरी कॉम्बिंग गश्त है.