ठंडियों में गंगा स्नान के लिए गजब की स्कीम! आपके बदले कोई और लगाएगा डुबकी
Dec 26, 2022, 12:11 PM IST
ठंडियों में गंगा स्नान के लिए स्कीम चलाते युवक का एक कॉमेडी वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो ठंड से बचने के लिए गंगा के किसी घाट पर बैठकर लोगों को स्कीम बता रहा है कि वो कुछ पैसे लेकर उनके बदले में डुबकी लगाएगा. अब ये फनी रील जमकर वायरल हो रही है. युवक किस शहर में गंगा के किस घाट में बैठा है इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन लोग सर्दियों में इस वीडियो को जमकर वायरल कर रहे हैं.