DB Mall Namaz Controversy पर कांग्रेस बोली- बजरंग दल ने की गुंडागर्दी,कार्रवाई हो

Aug 28, 2022, 18:11 PM IST

DB Mall Namaz Controversy: कांग्रेस नेता अवनीश सिंह बुंदेला(Congress leader Avnish Singh Bundela) ने कहा कि जैसा कि हम सब जानते हैं कि सनातन धर्म कहता है अगर कोई व्यक्ति भोजन कर रहा है, प्रभु की आराधना कर रहा है या निंद्रा में सो रहा है तो उस समय अगर आप उसमें विघ्न पैदा करते हैं तो आप सबसे बड़े पापी कहलाते हैं. रामायण में भी ऐसे लोगों को राक्षसों की संज्ञा दी गई है.आपको ज्ञात होगा ऋषि मुनि हवन करते थे तो राक्षस लोग उनको हवन नहीं करने देते थे.उसमें विघ्न पैदा करते थे. प्रभु श्री राम ने ऐसे कई सारे राक्षसों का वध किया है और उसको घोर पाप की संज्ञा दी गई है.आज यही घोर पाप डीबी मॉल में जाकर बजरंग दल के लोगों ने किया है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link