Lok Sabha Chunav 2024: MP में कांग्रेस को एक और झटका, कमल नाथ के इस करीबी ने थामा बीजेपी का दामन
Lok Sabha Chunav 2024: एमपी में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के पूर्व मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है. यादव कमलनाथ के करीबी नेता माने जाते थे और खरगापुर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव भी लड़ चुके हैं. यह माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से वे नाराज थे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली.