कांग्रेस का `हाथ से हाथ जोड़ो अभियान` एक दिन में दस किमी की करेंगे पदयात्रा
Jan 28, 2023, 11:44 AM IST
कांग्रेस (Congress) की हाथ से हाथ जोड़े यात्रा (hath se hath jodo Yatra) का आज छत्तीसगढ़ पे आज तीसरा दिन है, यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता 307 ब्लॉकों में 1 दिन में 10 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे, बता दें ये पद यात्रा दो महीनों तक चलेगी और अधिक जानकारी के लिए देखिए पूरी वीडियो