MP Election 2023: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में इन विधायकों टिकट कटे, जानिए आमला सीट पर होल्ड की वजह
Oct 20, 2023, 12:22 PM IST
MP Election 2023: मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने 229 विधानसभा सीटों पर तस्वीर साफ कर दी है. लेकिन पार्टी ने बैतूल जिले की आमला विधानसभा सीट पर होल्ड लगाया है, जिसकी वजह सरकारी अधिकारी निशा बांगरे बताई जा रही हैं, बताया जा रहा है कि निशा बांगरे को कांग्रेस यहां से प्रत्याशी बनाना चाहती है, लेकिन उनका इस्तीफा मंजूर नहीं होने के चलते पार्टी ने आमला सीट पर होल्ड लगाया है. वहीं कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट में भी 6 सिंटिंग विधायकों के टिकट काटे हैं. जबकि भोपाल दक्षिण-पश्चिम सीट से सिंटिंग विधायक पीसी शर्मा को प्रत्याशी बनाया है.