Lok Sabha Elections:क्या अजय सिंह लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? प्रत्याशी बनने को लेकर ये बोले पूर्व नेता प्रतिपक्ष
Lok Sabha Elections: मध्य प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और दिग्गज कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल भैया आज अपने एक दिवसीय प्रवास पर मैहर पहुंचे थे. इस दौरान वह मीडिया से रूबरू हुए और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. मीडिया से बात करते हुए अजय सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस को कम से कम 8 से 10 सीटें मिलेंगी. इसके साथ ही अजय सिंह ने लोकसभा उम्मीदवार बनने पर भी सहमति जताई है. पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अगर पार्टी सतना या सीधी से कही से भी टिकट देती है, मैं तैयार हूं.