मक्सी घटना को लेकर दिग्विजय सिंह ने जारी किया वीडियो, TI के लिए DGP से मांगा इनाम!
MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने शाजापुर की मक्सी घटना के बाद मक्सी TI का एक वीडियो शेयर किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मक्सी TI का वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कहा- 'यह महाशय जो नाच रहें हैं वे मक्सी में VHP के जुलूस में पुलिस वर्दी पहन कर कानून व्यवस्था में कार्यरत रहने के बजाय स्वयं क्या बढ़िया डांस कर रहे हैं!!MP DGP इन्हें तो आपको 'इनाम' देना चाहिए. मेरे मक्सी में जाने के बाद तो इनका आतंक और बढ़ गया है.' बता दें कि कुछ दिनों पहले MP के शाजापुर जिले के मक्सी में सांप्रदायिक विवाद हो गया था. इस दौरान पथराव और फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई जबकि आठ लोग घायल हुए. इस दौरान कई पुलिसकर्मियों को भी चोट आई.