Kamalnath: पूर्व सीएम कमलनाथ का बीजेपी पर हमला, 12000 फाइलें जली या उसे जलाया गया!
Jun 13, 2023, 14:11 PM IST
Kamalnath Statement on Satpura Fire incident: कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ ने सतपूड़ा भवन हादसे को भ्रष्टाचार का एक और उदाहरण बताया है. उन्होंने कहा कि ये आग लगी है या लगाई गई? किस प्रकार से 12000 फाइल जल गई, इसका क्या लक्ष्य था? ये एक बहुत बड़ा भ्रष्टाचार का मामला है। इसमें स्वतंत्र एजेंसी द्वारा पूरी जांच होनी चाहिए.