Video: PC शर्मा का कमलनाथ पर बयान, `अटकलों में नहीं दिख रहा दम`
Kamal Nath: कांग्रेस नेता कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें चल रही हैं, इस बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस के दूसरे नेताओं के बयान भी सामने आ रहे हैं. कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे पीसी शर्मा ने भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा 'मैंने कमलनाथ की कार्यशैली को बहुत करीब से देखा है, यह संभव नहीं है कि वह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होंगे. यह सब मीडिया की अटकलें हैं और उन्होंने यह भी कहा है कि ऐसा कुछ भी नहीं है. जहां तक मुझे पता है, सोनिया जी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे लगातार उनसे (कमलनाथ) बात कर रहे हैं. मुझे इन अटकलों में कोई दम नहीं दिखता'.