Congress नेता फूल सिंह बरैया बोले- MP में बीजेपी 50 से ज्यादा सीटें जीती तो मुंह काला कर लूंगा, Video
Jan 19, 2023, 09:44 AM IST
ग्वालियर: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखें भी अभी सामने भी नहीं आईं, और नेता अभी से सीटों को लेकर दावे करने लग गए. दरअसल ग्वालियर में कांग्रेस के दलित नेता फूलसिंह बरैया (Phool singh Baraiya) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि ''2023 विधानसभा चुनाव (mp assembly election 2023) में बीजेपी 50 से ज्यादा सीटें नहीं ला सकती. अगर वो ले आएगी तो मैं अपना मुंह राजभवन के सामने काल कर लूंगा''. देखिए video