MP में कांग्रेस MLA का बड़ा बयान, विजयपुर में नहीं जीते तो मुंह काला करा लूंगा
Vijaypur By Election: मध्य प्रदेश की विजयपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी है. इस बीच श्योपुर जिले से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा 'विजयपुर उप चुनाव में कांग्रेस नहीं जीती तो में अपना काला मुंह कर के रैली निकालूंगा और ये समझ लूंगा कि कलयुग आ चुका है अन्याय का बोलबाला है और क्षत्रिय मर चुके हैं ये में समझ जाऊंगा.' उनका यह बयान वायरल भी हो रहा है.