MP Politics: कांग्रेस विधायक बोले- `जूतों की माला पहनकर घूमने को तैयार हूं...`
Bhairo Singh Parihar Bapu Video: लोकसभा चुनाव में प्रचार की शुरुआत के साथ ही नेताओ की जुबानी जंग भी शुरू हो गई है. आगर मालवा जिले की सुसनेर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेसी विधायक भैरो सिंह परिहार बापू ने राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के लिए ग्राम मोहना में आयोजित नुक्कड़ सभा मे अपने सम्बोधन में बीजेपी पर चेलेंज करते हुए कहा कि भाजपा ने चुनाव में लाडली बहनों के खाते में 3000 रुपये की राशि डालने का वादा किया था, लेकिन वो 1250 ही दे रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि इन 5 सालों में बीजेपी कभी भी 3000 रुपये नहीं देगी. यदि लाडली बहनों की राशि 3000 डाली दी जाती है तो वे कभी भी चुनाव नहीं लड़ेंगे।.यदि में वादा नहीं निभाऊ तो जूतों की माला पहनाकर मुझे घुमा देना.