Rahul Gandhi ने किसे कहा T Shirt ही चल रही है, नहीं काम करेगी तब देखेंगे, Video viral
Dec 28, 2022, 10:58 AM IST
पूरे देश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई राज्यों में बर्फबारी और शीतलहर लगातार जारी है. ऐसे में भारत जोड़ो यात्रा को लीड कर रहे राहुल गांधी का सिर्फ एक टी-शर्ट में रहना काफी लोगों का ध्यान खींच रहा है. सोशल मीडिया पर हाल ही में उनका वीडियो काफी वायरल हुआ था. जहां वे दिल्ली की सर्द सुबह में सिर्फ टीशर्ट में दिखाई दिए. अब आज जब कांग्रेस स्थापना दिवस पर राहुल गांधी से पत्रकारों ने टी शर्ट को लेकर सवाल किया गया, तो इस पर राहुल गांधी ने कहा कि T-Shirt ही चल रही है. जब टी शर्ट नहीं काम करेगी, तब देखेंगे. उनका ये जवाब अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है... VIDEO