VIDEO: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के जांच कराने वाले बयान पर बिफरी कांग्रेस पार्टी, जानें क्या दिया जवाब
May 09, 2020, 15:40 PM IST
मध्य प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी के 15 महीने के संक्षिप्त शासनकाल में हुए कामकाज की जांच कराने की बात कही है. उन्होंने बीते शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कमलनाथ सरकार में वल्लभ भवन भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया था. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी पर अपने 15 महीने कार्यकाल के दौरान ट्रांसफर उद्योग चलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मंत्रियों का एक समूह गठित कर कांग्रेस शासनकाल में हुए कामकाज की जांच कराई जाएगी. उनके इस बयान पर कांग्रेस पार्टी की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई है. सुने नरोत्तम मिश्रा के बयान पर कांग्रेस का जवाब...