Viral Video: जीतू पटवारी का आम आदमी वाला अंदाज, ठेले पर चखा पानी पताशा का स्वाद
Jitu Patwari Pani Patasha Video: आगर मालवा जिले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का एक अलग अंदाज देखने को मिला. सुसनेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मोहना में अचानक जीतू पटवारी रास्ते में दिखे चाट के ठेले पर पहुंच गए और छोटे ठेले पर पानी पताशा खाने लगे. इस दौरान उन्होंने अपने काफिले के साथ चल रहे पूर्व विधायक कुणाल चौधरी को पानी पताशा भी खिलाया. पानी पताशा खाने के बाद साथ वालो से कहा कि वह मुफ्त में नहीं खाएंगे, पैसे दो. दरअसल, जीतू पटवारी राजगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के लिए ग्राम मोहना में नुक्कड़ सभा में शामिल होने पहुंचे थे. अचानक जीतू पटवारी के ठेले पर पानी पताशा खाने को लेकर चाट विक्रेता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.