थाने में MLA संगीता सिन्हा का धरना, पुलिस के हाथ-पांव फूले, छेड़छाड़ के मामले में कार्रवाई की मांग
Sanjari Balod MLA Protest: संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा गुरुर थाने में धरने पर बैठी हैं. छेड़छाड़ के मामले में अपराध पंजीबद्ध नहीं करने को लेकर वो थाने में धरने में बैठी हैं. लगभग दो घंटे से मामला लंबित है और कोई समाधान नहीं निकला. पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. मिली जानकारी के अनुसार, विधायक थाना प्रभारी के चैंबर में बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. जिसके चलते महिला सीएसपी के साथ टीआई को मौके पर मौजूद रहना पड़ा. वहीं थाने के बाहर बड़ी संख्या में विधायक के समर्थक जुटे हुए हैं.