BJP कार्यकर्ता कर रहे थे पुतला जलाने की तैयारी, कांग्रेसी कार्यकर्ता ने कर दिया खेल!
Mon, 03 Oct 2022-4:51 pm,
राजस्थान से एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दरअसल राजस्थान में भाजपा कार्यकर्ता सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत का पुतला जलाने की तैयारी कर रहे थे. तभी वहां कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे और पुतला लेकर वहां से भाग गए. जिससे बीजेपी कार्यकर्ता भी हैरान रह गए. दरअसल हाल ही में जोधपुर के आरसीए के स्टेडियम में हुए मैच में खानपान के सामान महंगा बेचे जाने और आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत के ट्वीट पर खूब हंगामा हुआ और बीजेपी ने वैभव गहलोत का पुतला जलाने की तैयारी की थी लेकिन उससे पहले ही कांग्रेस कार्यकर्ता पुतला लेकर भाग गए.