MP की पुलिस का एक और चेहरा! थाने में गर्भवती से बदसलूकी, वीडियो आया सामने
Rewa News: रीवा में थाने के अंदर गर्भवती महिला के साथ आरक्षक ने की बदसलूकी की. इसका CCTV वीडियो सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि आरक्षक महिला को थाने से बाहर निकल रहा है. वीडियो विश्वविद्यालय थाने का है. महिला गाडी और मोबाइल चोरी की रिपोर्ट लिखाने के लिए दो दिन से थाने के चक्कर काट रही थी. खुद ही एक जगह पर गाड़ी की सूचना मिलने पर महिला थाने पहुंची थी. इस दौरान बहस हो गई और आरक्षक बदसलूकी करते हुए उसे और पती को अंदर करने की धमकी देने लगा. ये पूरी घटना थाने के ही CCTV में कैद हो गई. महिला ने आरोप लगाया है कि आरक्षक ने उसे जूते मारने के लिए कहा है.