VIDEO: बैटरी में हुआ तेज विस्फोट, धूं-धूं कर जलने लगा कंटेनर, इस तरह बची ड्राइवर की जान
Dec 06, 2020, 07:40 AM IST
बड़वानीः मुंबई आगरा राष्ट्रीय राज्यमार्ग एक बड़ा हादसा टल गया. यहां कारों से भरे एक कंटेनर में बैटरी में विस्फोट होने से कंटेनर में आग लग गयी. आग इतनी तेज थी की ड्राइवर को नीचे उतरने का मौका भी नहीं मिला और वह आग में झुलस गया. हालांकि ड्राइवर ने कंटेनर के गेट में तेजी से लात मारी और नीचे कूद गया. जिससे उसकी जान बच सकी. बताया जा रहा है कि कंटेनर में कारें भरी हुई थी. आग लगने से घटना कंटेनर के आगे का हिस्सा पूरी तरह से जल गया. गनीमत रही की आग पीछे नहीं पहुंची नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.