CG News: 5 दिन तक जारी रहेगा संविदा कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन, जानिए क्या है मांग?
Jan 16, 2023, 20:00 PM IST
छत्तीसगढ़ के संविदा कर्मचारी आज से पांच दिन की हड़ताल पर है. स्वास्थय, शिक्षा, राजस्व समेत 54 विभागों के कर्मचारियों ने अनियमित कर्मचारी संघ के बैनर तले हड़ताल का एलान किया है. प्रदेशभर में अनियमित कर्मचारियों की संख्या 2 लाख से ज्यादा है, वहीं 85 हज़ार की संख्या वाले मितानिन संघ ने भी मानदेय बढ़ाने की मांग दोहराई है. मांगे पूरी नहीं होने पर कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल की बात भी कह रहे हैं. कर्मचारियों की हड़ताल पर भाजपा ने तंज कसते हुए कहा है कि सरकार कर्मचारियों को सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल कर रही है, झूठा वादा करके वोट ले लिया गया और अब वादे से मुकर रही है. वीडियो में देखिए खास रिपोर्ट...