संविदा कर्मचारियों की हड़ताल का आठवां दिन, गधे के आगे बजाई बीन, देखें वीडियो
Dec 22, 2022, 22:02 PM IST
Contract Health Workers Strike: आपने भैंस आगे बीन बजाने की कहावत को सुना होगा. लेकिन राजगढ़ जिले में संविदा कर्मचारियों ने इसे चरितार्थ करते हुए गधे के आगे बीन बजाकर हड़ताल किया. दरअसल राजगढ़ में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल को पूरा एक सप्ताह हो चुका है. फिलहाल हड़ताल के खत्म होने का कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है, एक ओर संविदा स्वास्थ्य कर्मी अपनी मांगों पर डटे हुए हैं और उनका कहना है की बिना नियमितिकरण और निष्कासित साथियों की बहाली के बिना नहीं उठेंगे. संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी हर दिन अलग-अलग तरीके से अपनी मांगे पूरी करने का तरीका अपना रहे हैं. राजगढ़ में आज स्वास्थ्य कर्मियों ने गधे पर पोस्टर चिपकाकर गधे के सामने बीन बजाया. देखिए वीडियो...